1683
Shares
बरेली
घर के अंदर सो रहे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने प्राथमिकी लिखने के चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस घर में उसने आग लगाई वह उसकी ससुराल है। ससुराल वाले उसकी पत्नी को परेशान करते हैं, जिसकी वजह से उनका नुकसान करने को घटना की। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया।
यह है पूरा मामला
प्रेमनगर के ब्रहम्पुरा निवासी गौरव सक्सेना एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके परिवार में 11 सदस्य हैं। सभी मकान के दूसरे तल पर रहते हैं।
सोमवार रात करीब दो बजे सनराइज कॉलोनी निवासी राजीव गौड़ उनके मकान पर आए और पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। घटना में घर के बाहर खड़ी उनकी तीन बाइक पूरी तरह से राख हो गई।
आरोप था कि आरोपी ने उनके पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया। आग लगने की वजह से बाहर निकलने का मुख्य रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। किसी तरह से पड़ोसियों की मदद से रस्सी के सहारे सभी को नीचे उतारा गया।
मामले में गौरव के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी राजीव गौड़ के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी और बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि जिस घर में उसने आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। वह उसकी ससुराल है, करीब 20 वर्ष पहले उसने प्रेम विवाह किया था तभी से दोनों परिवारों के बीच अनबन चलती रहती है। पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।
आरोपी राजीव के हाथ में पेट्रोल लिए और आग लगने के बाद भागने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बुधवार को भी उसकी गिरफ्तारी के बाद भी वह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे।