2.0kViews
1410
Shares
नवगछिया
नवगछिया पुलिस के महिला थाना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां लखीसराय की एक महिला ने पति से तलाक लेने के लिए अजीबोगरीब तरकीब निकाली। भवानी कुमारी उर्फ मोना कुमारी का प्रेम विवाह यूपी के कन्नौज के रहने वाले जय प्रकाश दुबे के साथ वर्ष 20 जून 2023 को हुआ था।
शादी के बाद दोनों का एक वर्ष का बच्चा भी है, लेकिन धीरे-धीरे मोना का जय प्रकाश के प्रति प्रेम कम होने लगा। कन्नौज में ही नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के कठेला गांव निवासी कुणाल कुमार से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मोना पति और बच्चे को छोड़ अपने नए प्रेमी कुणाल के साथ नवगछिया पहुंच गई।
मोना ने तलाक के लिए निकाली गजब तरकीब
उसके बाद मोना ने अपने पति से छुटकारा पाने और तलाक लेने लिए एक तरकीब निकाली और अपने पति के खिलाफ उसने नवगछिया एसपी कार्यालय में एक आवेदन दिया। उसमें उसने बताया कि उसका पति जय प्रकाश दुबे उसे फोन पर धमकी देता है जिसके बाद नवगछिया एसपी ने मामले को नवगछिया महिला थाने को अग्रसारित कर दिया।
मोना ने पुलिस के सामने कही ये बात
महिला थाना प्रभारी नीता कुमारी ने महिला और उसके प्रेमी को थाने बुलाया। उन्होंने उसके कन्नौज निवासी पति को भी थाने पर बुलाकर सभी से पूछताछ की। इस दौरान मोना कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसने पति से तलाक लेने और उसे नवगछिया बुलाने के लिए ही पति के खिलाफ आवेदन दिया था।
पुलिस समझ गई थी मोना की चाल
उसे लगा था कि यदि वो पुलिस को अपने पति के खिलाफ आवेदन देगी तो पुलिस उसके पति को नवगछिया जरूर बुलाएगी और नवगछिया आने पर वह अपने पति से तलाक लेगी, लेकिन महिला थाना प्रभारी कुमारी नीता ने महिला की इस चाल को समय रहते आंक ली।
महिला थाना प्रभारी नीता कुमारी ने बताया कि महिला ने कि यहां जब महिला के पति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हमने कन्नौज में अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई हुई है। वहीं, दोनों पक्षों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है।