1857
Shares
अलीगढ़
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बेटी की शादी से नौ दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भागी सास मामले में अब नया खुलासा हुआ है।
छह अप्रैल को होने वाले दामाद संग फरार हुई सास 16 अप्रैल को वापस आ गई है। सपना ने होने वाले दामाद के साथ भागने को लेकर मीडिया से अपनी मजबूरी बताया है। उसका कहना है कि राहुल के साथ बेटी का रिश्ता मैंने तय किया था। शादी से कुछ दिन पहले मेरा पति मुझ पर शक करने लगा। राहुल से अवैध संबंध बताने लगा शराब पीकर मारपीट करता था। कई बार समझाने पर भी नहीं माना तो उसने सभी बातें राहुल के साथ साझा। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया ।
दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े
राहुल और सपना दोनों घर वाले आ गए हैं लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं। राहुल ने बताया कि वह दोनों आठ अप्रैल को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंच गए। वहां एक होटल में रहकर काम तलाश रहा था। वहीं पांच लाख का सोना औऱ तीन लाख नकद ले जाने के आरोप को दोनों ने गलत बताया है।