घाट पर मिले समाजसेवी ने उनसे बात कर यह वीडियो बनाया। उनका कहना है कि वह अब उन्हें आश्रम ले जाएंगे। साथ ही इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी दी है। बेटी-दामाद की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों से वीडियो कानपुर में भी प्रचलित कराने की अपील की।
फीलखाना थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो उन्होंने भी देखा है। पुलिसकर्मियों को तपेश्वरीदेवी मंदिर के आसपास के लोगों से वीडियो दिखा जानकारी की गई तो बताया गया कि वह वृद्धा भीख मांगते हुए देखी गई थी, लेकिन वहां रहने वाली नहीं है। उनका पता तस्दीक नहीं हो सका है।