2.0kViews
1487
Shares
गगहा
चवरिया बुजुर्ग में घर के सामने खेल रहे मासूम पर मंगलवार को चालक ने कार चढ़ा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने चली गई।
वहीं मौका देखकर उसके साथ बैठा युवक फरार हो गया। बांसगांव थाना कानापार की रहने वाली कंचन की तहरीर पर पुलिस चवरिया बुजुर्ग के राकेश कुमार नायक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बांसगांव कानापार की कंचन ने बताया कि उसके पति मुंबई में काम करते है। पति के बाहर जाने के बाद वह अपने तीन बच्चों सात वर्षी क्रिती, पांच वर्षीय अनुराग और एक महीने की गौरी के साथ मायके चवरिया बुजुर्ग चली आई थी।
मंगलवार की दोपहर बेटा अनुराग घर के सामने खेल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में ब्रेजा लेकर आ रहे चालक समेत दो युवकों ने बेटे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने पर चालक राजकुमार नायक ने बताया कि उसके साथ कार में गांव का अक्षय लाल बैठा था। एसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गगहा पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।