2.8kViews
1568
Shares
नई दिल्ली
आईपीएल मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से ऑनलाइन दांव लगाने में इस्तेमाल किए जाने वाले चार मोबाइल फोन, दस निजी मोबाइल फोन, एक लैपटाप और एक एलईडी टीवी बरामद हुई है।
आरोपितों की पहचान जुआ रैकेट के मास्टरमाइंड महिपालपुर के यौधवीर, मोहित शाक्य, जनकपुरी के विकास गिरसा, सुकेश और मनदीप गिरसा के रूप में हुई है। उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक, 12 अप्रैल को हवलदार सुमित को जुआ रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।
फ्लैट में चल रहा था काला धंधा
सूचना पर एसीपी सुशील कुमार की निगरानी और इंस्पेक्टर अमित सोलंकी के नेतृत्व में टीम ने अवैध विकासपुरी स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल में छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। ये पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच से संबंधित अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे।
आगे की जांच के दौरान अवैध सट्टेबाजी के लिए दो आईपीएल मैचों को लक्षित किया गया, जिसमें गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पर कुल 28 दांव और पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पर कुल 18 दांव लगाए गए थे।
स्वास्तिक लाइव टीवी साफ्टवेयर का करते थे इस्तेमाल
पूछताछ में पता चला कि आरोपित लाइव बेटिंग दरों पर नजर रखने के लिए “स्वास्तिक लाइव टीवी” साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे थे। डिजिटल रिकार्ड के प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार, इसमें शामिल कुल सट्टे की राशि लगभग 28 लाख रुपये थी। पुलिस सट्टेबाजी में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।