2.6kViews
1841
Shares
नई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को हुए रोमांचक मुकाबले के दौरान दो पक्षों में मारपीट होने से अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह झगड़ा टीम को लेकर हो रही बहस से शुरू हुआ और देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया।
दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए। सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के चलते कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। लड़ाई के दौरान एक महिला दूसरे गुट के व्यक्ति से हाथापाई करती दिखाई दे रही है। कुछ लोग उसे रोकते हुए भी दिख रहे हैं।
इस वीडियो ने महिला सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं। इस घटना के बाद दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों ने स्टेडियम में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें स्टेडियम में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी न होने की बात कही जा रही है।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
क्या बोले दर्शक?
मैच में दिल्ली हार के कगार पर थी। तभी दिल्ली टीम के प्रशंसक ने मुंबई के प्रशंसक को कुछ बोल दिया, जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई। हालांकि, सुरक्षाकर्मी ने बीच बचाव कर मामले को हल कर दिया था।– सूरज वर्मा
मैच के दौरान दो शख्स आपस में भिड़ रहे थे तभी मैने देखा कि यह लड़ाई मारपीट पर पहुंच गई है। इसके तुरंत बाद में वहां पहुंचा और मामले को जाना। तब पता चला कि एक गुट दिल्ली की हार से निराश था। – रवि कश्यप