2.5kViews
1160
Shares
समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर गांव स्थित ऐतिहासिक रामजानकी ठाकुरबारी मंदिर में सोमवार की सुबह लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद तीन नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के पुजारी से पिस्टल की नोंक पर मंदिर का ताला खुलवाया और मंदिर में स्थापित अष्टधातु से निर्मित भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की बहुमूल्य मूर्तियां चोरी कर फरार हो गए।
सोने की माला भी लूटी
चोरों ने मंदिर में रखी चांदी और सोने की माला तथा चांदी का मुकुट भी लूट लिया। घटना अल सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।
पुजारी के साथ की मारपीट
मंदिर के पुजारी बेगूसराय जिले के मल्हीपुरपुर गांव निवासी राम कैलाश दास ने बताया कि वह मंदिर परिसर में सोए हुए थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश मंदिर में घुस आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके कान पर पिस्टल सटा दी और जबरन मंदिर की चाबी छीन ली।
चोरों ने मुख्य गेट का ताला खोलकर मंदिर में स्थापित अष्टधातु की कीमती मूर्तियों को निकाल ली और अन्य आभूषणों के साथ फरार हो गए। लूटी गई मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
मंदिर की सुरक्षा पर सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जुट गई। सूचना पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।