Tuesday, July 15, 2025
Home The Taksal News बांका में 765 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट, इसी...

बांका में 765 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट, इसी महीने हो सकती है ज्वाइनिंग

2.6kViews
1203 Shares
बांका
जिले के सभी 1169 प्राथमिक विद्यालय अपनी स्थापना काल से ही प्रधान का इंतजार कर रहे हैं। वहां विभाग ने प्रधानाध्यापक का पद ही स्वीकृत नहीं किया, न ही कभी यहां प्रधानाध्यापक नियुक्त किए गए। नतीजा, पिछले एक से लेकर पांच दशक से जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय प्रभार में ही चलते रहे।
इससे विद्यालय का प्रबंधन बुरी तरह प्रभावित रहा। वहां प्रभार को लेकर विद्यालय के शिक्षकों के बीच घमासान चलता रहा। हालांकि, अब इसी महीने प्राथमिक विद्यालयों के इस संकट पर विराम लग जाने की उम्मीद है। पिछले साल ही सरकार ने बीपीएससी से परीक्षा आयोजित कर इन विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की बहाली की है।

शिक्षकों की नियुक्ति

इस परीक्षा में पूर्व से विद्यालय में सेवा दे रहे शिक्षकों को ही अवसर दिया गया। जिला में ही पूर्व से सेवा दे रहे 565 शिक्षकों ने प्रधान शिक्षक की परीक्षा पास बांका जिला आवंटन कराने में सफलता प्राप्त कर ली है।

इसके अलावा अधिक रिक्ति को देखते हुए दूसरे जिला के भी दो सौ शिक्षकों को प्रधान शिक्षक के रूप में बांका जिला आवंटित किया गया है।
यानी करीब 765 प्रधान शिक्षक इस महीने के अंत तक बांका में प्राथमिक विद्यालयों की कमान संभाल लेंगे। शिक्षा विभाग इनके विद्यालय आवंटन की तैयारी में है। निश्चित रूप से पहली बार प्राथमिक विद्यालयों को प्रधान मिलने के बाद वहां प्रभार की परंपरा खत्म होगी।

प्रधान शिक्षकों ने दिए तीन विकल्प

जिला आवंटन के बाद शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह प्रधान शिक्षकों से तीन प्रखंड का विकल्प मांगा था। 12 अप्रैल तक ही सफल प्रधान शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से अपना विकल्प सम्मिट कर दिया है। इस महीने के अंत तक प्रधान शिक्षकों को पटना से ही रेंडमाइजेशन के माध्यम से विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।

शिक्षकों की कमी पूरी

नए प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पहले ही पूरी कर ली गई है। बीपीएससी टीआरई-1 और टीआरई-2 से वहां पहले ही बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती हो चुकी है। अब बीपीएससी के माध्यम से ही परीक्षा आयोजित कर वहां प्रधान शिक्षक तैनात किए जा रहे हैं।

प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक और उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की तैनाती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पहले प्रधान शिक्षकों की तैनाती होनी है। 

RELATED ARTICLES

DDLJ की शूटिंग के दौरान पहाड़ी से लुढ़कना, तबेले में साड़ी पहनना — काजोल ने साझा किए वो फिल्मी किस्से जो कभी सामने नहीं...

"दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" यानी DDLJ — वो फिल्म जो सिर्फ एक प्रेमकहानी नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का आइकॉनिक चैप्टर बन चुकी है। शाहरुख...

Ramayana की कौशल्या ही नहीं… बॉलीवुड के कई सितारे भी हैं शिवभक्त, किसी ने शरीर पर गुदवाया महादेव का नाम, तो कोई करता है...

श्रावण मास की शुरुआत होते ही भोलेनाथ की भक्ति का जादू पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रहा है। आम भक्तों के साथ-साथ बॉलीवुड...

WI vs AUS 3rd Test, Day 2: गेंदबाजों का जलवा, एक ही दिन में गिरे 15 विकेट — ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन की मजबूत...

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। जहां एक ओर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ढह...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

DDLJ की शूटिंग के दौरान पहाड़ी से लुढ़कना, तबेले में साड़ी पहनना — काजोल ने साझा किए वो फिल्मी किस्से जो कभी सामने नहीं...

"दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" यानी DDLJ — वो फिल्म जो सिर्फ एक प्रेमकहानी नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का आइकॉनिक चैप्टर बन चुकी है। शाहरुख...

Ramayana की कौशल्या ही नहीं… बॉलीवुड के कई सितारे भी हैं शिवभक्त, किसी ने शरीर पर गुदवाया महादेव का नाम, तो कोई करता है...

श्रावण मास की शुरुआत होते ही भोलेनाथ की भक्ति का जादू पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रहा है। आम भक्तों के साथ-साथ बॉलीवुड...

WI vs AUS 3rd Test, Day 2: गेंदबाजों का जलवा, एक ही दिन में गिरे 15 विकेट — ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन की मजबूत...

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। जहां एक ओर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ढह...

MLC 2025 Final: रोमांच की पराकाष्ठा पर मुंबई की टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया, मैक्सवेल की टीम रह गई पीछे

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का फाइनल मुकाबला इतिहास के पन्नों में सबसे रोमांचक फाइनल्स में से एक के तौर पर दर्ज हो गया...

Recent Comments