3.0kViews
1759
Shares
आगरा
ताजनगरी में कल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती मनेगी। 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी, नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर 14 अप्रैल को देशी शराब, कंपोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग के थोक एवं फुटकर की दुकानें बंद रहेंगी। यदि कहीं से भी दुकान खाेलने की सूचना मिलती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
डा. आंबेडकर जयंती शोभायात्रा देगी एकजुटता का संदेश
संविधान शिल्पी डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती आगरा में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर निकले वाली शोभायात्रा समाज को शिक्षित व एकजुट होने का संदेश देगी, जिसमें लाखों अनुयायी जुटेंगे। केंद्रीय भीमनगरी कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि 1957 से संपन्न हो रही डा. आंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा शहर के निर्धारित शोभायात्रा मार्ग पर अनेकों झंकियों के साथ निकाली जाती हैं, जिसमें लाखों आंबेडकर अनुयायी शामिल होते हैं।
14 अप्रैल को डा. भीमराव आंबेडकर जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा की जानकारी देते आयोजन समिति पदाधिकारी। सौ. संस्था
यहां से निकलेगी शाेभायात्रा
शोभायात्रा काजीपाड़ा स्थित आंबेडकर भवन से प्रारंभ होकर छीपीटोला स्थित ओलिया रोड़ पर संपन्न होती हैं। पुलिस-प्रशासन और जन सहयोग से इस वर्ष भी आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा।
केंद्रीय भीमनगरी कमेटी के महामंत्री श्याम जरारी ने बताया कि इस वर्ष भीम नगरी आयोजन आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11 में हो रहा है, जो 15, 16, 17 अप्रैल को होगा।
- 15 अप्रैल को उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
- 16 अप्रैल को दहेज रहित बौद्ध पद्धति से विवाह होंगे।
- दूल्हा-दुल्हन को भारत के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति बाला बालकृष्ण आशीर्वाद देंगे।
- 17 अप्रैल को मेधावी विद्यार्थियों, समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं व सहयोगी अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
श्याम जरारी ने बताया, कि राज्यमंत्री असीम अरूण, डा. बीपी अशोक आदि को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्य संरक्षक करतार सिंह भारतीय आदि मौजूद रहे।