2.8kViews
1572
Shares
साहिबाबाद
गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की एक युवती ने दंत चिकित्सक पर इलाज के दौरान जीभ और गले में ब्लेड मारने का आरोप लगा स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की। जिससे वह कई दिनों से बोल नहीं पा रहीं थीं।
उन्होंने दूसरी जगह अपना इलाज कराया। स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर डाक्टर को गिरफ्तार किया है। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो की शिल्पी पांडे निजी कंपनी में कार्यरत हैं। दर्ज एफआइआर में उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को उनके एक दांत में दर्द था।
वह घर के पास ही डा. उज्जवल कर्णवाल के क्लीनिक पर दिखाने गईं थीं। डाक्टर ने उन्हें दांत निकलावने की बात कह उनका इलाज शुरू किया। एनस्थीसिया देने के बाद जब होश में आईं तो उन्होंने थूंका। थूंकने पर मसूड़े, गले और जीभ के मांस के टुकड़े निकले।
ड्रिल से टूटे दांत के टुकड़े गले में फंस गए
उनका आरोप है कि डाक्टर ने कई जगह ब्लेड मार दिया। ड्रिल से टूटे दांत के टुकड़े गले में फंस गए। जिससे उन्हें बोलने में दिक्कत हुई। उन्होंने इसका विरोध किया। दिल्ली में इलाज कराया। जहां दांत खराब होने पर पूरी तरह से निकाला गया। उन्होंने ठीक होने के बाद डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंचकर शिकायत की।
विरोध करने पर 1500 रुपये दिए और भगा दिया
आरोप है कि डाक्टर ने विरोध करने पर 1500 रुपये दिए और भगा दिया। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में शिकायत की। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर डाक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।