120 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं

जिले में 120 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। आठ हजार से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं। चार अनुदानित हैं, जिनमें 13 नियुक्तियां स्थाई की गईं। प्रत्येक का मासिक वेतन करीब साठ हजार रुपये है। अधिकतर की नियुक्ति तिथि 2020 में अगस्त से लेकर सितंबर के बीच में थी। नियुक्ति के कुछ दिनों बाद में ही इन्हेंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिन अखबारों में विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गई, वह भी सवालों के घेरे में है।