2.7kViews
1705
Shares
कानपुर
अब मात्र सवा घंटे में शहर की कुल्फी, लड्डू, सब्जियां, चर्म उत्पाद, ज्वैलरी और कपडों के पार्सल दिल्ली पहुंच जाएंगे। अभी तक इन वस्तुओं के पार्सल पहले सड़क मार्ग से लखनऊ और फिर वहां से दिल्ली या अन्य शहरों को भेजा जाता था। इससे समय के साथ खर्च भी बढ़ता था। दरअसल चकेरी एयरपोर्ट से इसी माह से शहर से हवाई माल परिवहन (कार्गों) की सुविधा मिलने लगेगी। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
शहरी यहां से हवाई माल परिवहन की मांग लंबे समय से कर रहे थे। शहर के चर्म उत्पादों की मांग देशभर ही नहीं विदेश तक में रहती है यहां की ज्वैलरी, कपड़े, कुल्फी और कुछ सब्जियों तक की मांग देशभर में रहती है। लोग अपने रिश्तेदारों, परिचितों को चर्म उत्पाद जूते, बेल्ट, जैकेट, बैग समेत अन्य सामान पार्सल से भेजते हैं। अभी तक हवाई माल परिवहन की सुविधा लखनऊ हवाई अड्डे से मिल रही थी। यहां से माल परिवहन की सुविधा देने का प्रयास काफी दिन से चल रहा था। फरवरी से यह सुविधा देने की तैयारी थी, लेकिन कुछ कारणों से मामला लटका रहा।
अब सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अभी यहां से दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद तक माल परिवहन की सुविधा मिलेगी। इन शहरों से आगे भी माल परिवहन की सुविधा मिलेगी। हवाई माल परिवहन की सबसे ज्यादा मांग दिल्ली तक थी। दिल्ली तक उत्पाद पहुंचाने के बाद वहां से विदेश भेजने में राहत मिलेगी। इसके लिए उद्यमी पहले लखनऊ हवाई अड्डे से दिल्ली तक उत्पाद भेजते हैं। यह उत्पाद अभी तक लखनऊ हवाई अड्डे से भेजे जाते थे।
अब यह सुविधा शहर से ही मिलेगी तो उद्यमियों का माल परिवहन का खर्च कम होगा। समय की भी बचत होगी। इसी तरह मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु तक उत्पाद भेजने की सुविधा भी मिलेगी। हवाई अड्डा निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इसी माह के आखिरी सप्ताह में माल परिवहन की सुविधा मिलने लगेगी। यहां से चल रही चार शहरों के लिए उड़ानों में ही माल परिवहन की सुविधा दी जाएगी।