अब यह सुविधा शहर से ही मिलेगी तो उद्यमियों का माल परिवहन का खर्च कम होगा। समय की भी बचत होगी। इसी तरह मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु तक उत्पाद भेजने की सुविधा भी मिलेगी। हवाई अड्डा निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इसी माह के आखिरी सप्ताह में माल परिवहन की सुविधा मिलने लगेगी। यहां से चल रही चार शहरों के लिए उड़ानों में ही माल परिवहन की सुविधा दी जाएगी।