नोएडा सेक्टर-63 के पास से तेज धूप के बीच गंतव्य की तरफ जाते लाेग। फोटो- जागरण
 

बारिश के आसार भी नहीं हैं। 10 अप्रैल को सतही हवा चलने से तापमान में एक से और डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकता है। लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। 

अस्पतालों में मरीज को मिल रहा ओआरएस

सेक्टर 39 जिला अस्पताल में ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए दवा के साथ ओआरएस का पाउच दिया जा रहा है। जिससे मरीजों को डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके। 

अस्पताल में भी उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। ओपीडी में डाक्टर इलाज करने के साथ मरीजों को बाहर का और फ्रिज का खाना न खाने की हिदायत भी दे रहे हैं। 

प्रदूषण से राहत

प्रदूषण के स्तर में ज्यादा बढ़ोतरी न होने से लोगों को राहत है। रविवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 119 और ग्रेटर नोएडा का 110 दर्ज किया गया। जोकि सामान्य श्रेणी में रहा।