1965
Shares
नोएडा
नोएडा सेक्टर 15 में हथौड़ा मारकर सिविल इंजीनियर आसमा की मौत सिर पर चोट और फिर कोमा में चले जाने के कारण हुई थी। उसको ब्रेन हेमरेज भी हुआ था। महिला इंजीनियर के सिर के अलावा गर्दन पर भी चोट के निशान मिले हैं।
आसमा को हो गया था ब्रेन हेमरेज
फेज वन थाना पुलिस को मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इसका पता चला है। पुलिस के मुताबिक सिविल इंजीनियर आसमा के पहले सिर पर हथौड़ा मारा गया था। हथौड़ी मारने के कारण खून बहने लगा था। इससे आसमा को ब्रेन हेमरेज हो गया था और वह कोमा में चली गई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में और क्या आया सामने?
हत्यारोपित पति नूर उल्ला हैदर ने कई बार हथौड़े सिर पर मारे थे। उसके बाद नूर उल्ला ने गर्दन पर भी चाकू से चोट पहुंचाई थी। एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला इंजीनियर के मौत का कारण एंटी मार्टम इंजरी के अलावा ब्रेन हेमरेज और कोमा में जाना आया है।
क्या है पूरा मामला?
नोएडा सेक्टर-15 में रहने वाले नूर उल्ला हैदर ने शुक्रवार को घर में ही अपनी पत्नी सिविल इंजीनियर आसमा के सिर पर कई बार हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी। महिला के बेटे ने अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। फेज वन थाना पुलिस ने हत्यारोपित नूर उल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया था।