Friday, August 1, 2025
Home The Taksal News दिल्ली में हर दिन दम तोड़ रहे औसतन 20 शिशु, मौत की...

दिल्ली में हर दिन दम तोड़ रहे औसतन 20 शिशु, मौत की बड़ी वजह आई सामने

2.5kViews
1966 Shares
नई दिल्ली
गर्भवती महिलाओं व शिशुओं की सेहत के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम कोशिशों के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में हर दिन औसतन 20 शिशुओं की मौत जन्म के एक वर्ष के भीतर हो जाती है। 

इसका बड़ा कारण गर्भावस्था में ठीक से विकास न हो पाना, कुपोषण, निमोनिया व सेप्टिसीमिया (ब्लड में संक्रमण) है। यह आंकड़ बताते हैं कि गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं सभी जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है। साथ ही सरकारी अस्पतालों में शिशुओं की चिकित्सा सुविधाएं भी लचर है। इसलिए शिशुओं की चिकित्सा सुविधाएं बढ़ा जाने की दरकार है।

सात अप्रैल को दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस बार की थीम ”स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” रखा है। इसका मकसद मातृ व शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम किया जा सके। 

दिल्ली में संस्थागत प्रसव बढ़कर 95.58 प्रतिशत होने से मातृ मृत्यु दर घटकर 0.50 से कम हो गई है। फिर भी वर्ष 2023 में 142 गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई। दिल्ली में नवजात (चार माह तक के) व शिशु (एक वर्ष तक के) मृत्यु दर को कम करना ज्यादा चुनौती बना हुआ है। 

मृत्यु पंजीकरण के आंकड़े बताते हैं कि चार वर्षों में दिल्ली में शिशुओं की मौतें बढ़ी है। इस वजह से वर्ष भर में सात हजार से अधिक शिशुओं की मौत हो जाती है। वर्ष 2020 में 6145 शिशुओं की मौत हुई थी। 

2023 में एक वर्ष तक की उम्र के 7439 शिशुओं की मौत

वहीं वर्ष 2023 में एक वर्ष तक की उम्र के 7439 शिशुओं की मौत हो गई। इनमें से 60 प्रतिशत शिशुओं की मौतें चार माह की उम्र से पहले हो गई। शिशुओं की मौतें बढ़ने से शिशु मृत्यु दर बढ़कर 23.61 प्रतिशत हो गई। 

7419 शिशुओं की मौत अस्पतालों में हुई। जिसमें से 20.45 प्रतिशत शिशुओं की मौत का कारण गर्भावस्था में ठीक से विकास नहीं हो पाना और कुपोषण रहा। निमोनिया दूसरा बड़ा मौत का कारण बन रहा है। 18.51 प्रतिशत शिशुओं की मौत निमोनिया से हुई। 

14.95 प्रतिशत शिशुओं की मौत सेप्टिसीमिया, 9.49 प्रतिशत शिशुओं की मौत सांस की परेशानी, आक्सीजन की कमी और प्रसव के दौरान आक्सीजन की कमी से और 6.27 प्रतिशत शिशुओं की मौत शाक के कारण हुई। इसके अलावा कई अन्य बीमारियां मौत का कारण बनीं। 

अमेरिका में क्या है शिशुओं की मौत का आंकड़ा?

डॉक्टर कहते हैं कि संस्थागत प्रसव बढ़ने से दिल्ली सहित देश भर में डेढ़-दो दशक पहले की तुलना में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है, लेकिन अभी बहुत सुधार की जरूरत है। अमेरिका में एक हजार जीवित जन्म लेने वाले शिशुओं में से पांच से छह की मौतें होती हैं। इसकी तुलना में यहां अभी शिशु मृत्यु दर बहुत ज्यादा है। 

इसका कारण सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी है। कई सरकारी अस्पतालों इमरजेंसी सिजेरियन सर्जरी की सुविधा नहीं है। इसके अलावा ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में आउट बार्न एनआइसीयू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) व पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट की कमी है। इस वजह से समय पर जरूरतमंद शिशुओं को इलाज नहीं मिल पाता। 

RELATED ARTICLES

Singrauli News: ज्योत्सना महिला समिति ने बच्चों के लिए आयोजित किया श्लोक पाठप्रतियोगिता

सिंगरौली| एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने शनिवार को बच्चों के लिए सीईटीआई परिसर में एक श्लोक पाठ प्रतियोगिता का...

Singrauli News: एनसीएल में आयोजित कोल इंडिया गोल्डन जुबली व्याख्यान पूर्व माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन ने दिया प्रेरणादायक व्याख्यान

सिंगरौली| जिले में शनिवार को एनसीएल मुख्यालय में कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज के तहत विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस...

Singrauli News: एनसीएल मुख्यालय में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंगरौली| भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Singrauli News: ज्योत्सना महिला समिति ने बच्चों के लिए आयोजित किया श्लोक पाठप्रतियोगिता

सिंगरौली| एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने शनिवार को बच्चों के लिए सीईटीआई परिसर में एक श्लोक पाठ प्रतियोगिता का...

Singrauli News: एनसीएल में आयोजित कोल इंडिया गोल्डन जुबली व्याख्यान पूर्व माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन ने दिया प्रेरणादायक व्याख्यान

सिंगरौली| जिले में शनिवार को एनसीएल मुख्यालय में कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज के तहत विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस...

Singrauli News: एनसीएल मुख्यालय में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंगरौली| भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित...

Singrauli News: जुलाई माह में एनसीएल से 78 कर्मी हुए सेवानिवृत्त

सिंगरौली| गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से 10 अधिकारी और 68 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से मुख्य प्रबन्धक (सिविल) श्री अमरनाथ राम,...

Recent Comments