2.9kViews
1094
Shares
पश्चिमी दिल्ली
दिल्ली कैंट थाना इलाके के किरबी पैलेस मेन रोड पर रविवार देर रात एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उसने खुद पर भी चाकू से वार कर दिए और घायल होकर सड़क पर गिर गया।
दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी प्रतीत होती है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित और पीड़िता के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह सिरफिरा प्रेमी चीखता-चिल्लाता हुआ अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा और पलक झपकते ही उस पर चाकू से वार कर दिया। प्रेमिका का गला कटते ही खून की धार बहने लगी और वह जमीन पर तड़पने लगी। इसके बाद उसने अपने सीने समेत कई जगह चाकू घोंपकर खुद को भी मौत के हवाले करने की कोशिश की।
कुछ देर तक दोनों खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े रहे, कुछ देर बाद राहगीरों ने युवती के गले से बह रहे खून को रोकने के लिए कपड़ा बांधा। खून की छींटों से रंगा यह खौफनाक मंजर देखकर लोग दहशत में आ गए।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली कैंट थाना पुलिस को युवक द्वारा युवती पर चाकू से हमला करने की जानकारी मिली थी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से चाकू व अन्य साक्ष्य इक्कट्ठा किए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है।