2.9kViews
1130
Shares
पूर्वी दिल्ली
नमो भारत ट्रेन और मेट्रो ट्रेन रूट पर यात्रा की संयुक्त योजना बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने नमो भारत कनेक्ट एप में जर्नी प्लानर की शुरुआत की है।
इस फीचर के साथ यात्री एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर एक भुगतान पर दोनों की ट्रेन माध्यमों की टिकट अलग-अलग टिकट ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर किसी को मेरठ साउथ से दिल्ली के राजीव चौक तक जाना है, तो एप के जर्नी प्लानर फीचर में यात्री को शुरुआती और गंतव्य स्टेशन का नाम डालना होगा।
यात्रियों के लिए शुरू हुई ये सुविधा
ऐसा करने पर एप बता देगी कि आपको नमो भारत ट्रेन से आनंद विहार उतरना होगा, वहां से मेट्रो की ब्लू लाइन पकड़ कर आप राजीव चौक पहुंच जाएंगे। यात्री चाहेंगे तो एक भुगतान पर नमो भारत और मेट्रो ट्रेन का अलग-अलग क्यूआर कोड आधारित टिकट उनको मिल जाएगा। अभी तक टिकट खरीदने के लिए भुगतान भी अलग-अलग करना होता था। यात्रा की योजना बनाने के लिए रूट भी अलग-अलग देखना होता था।
एनसीआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि यह फीचर एक स्टेशन से दूसरे के बीच के यात्रा के लिए स्मार्ट रूट का सुझाव देता है। यात्री इससे सबसे तेज और सबसे कुशल रूट की जानकारी लेने के साथ-साथ अनुमानित यात्रा समय और सुझाए गए इंटरचेंज भी देख सकते हैं।
भुगतान के लिए दिए ये ऑप्शन
इस फीचर से एक ही प्लेटफार्म पर नमो भारत और मेट्रो दोनों के टिकट एक साथ बुक करने की सुविधा है। इससे यात्रियों को दो अलग-अलग एप पर जाकर दोनों माध्यमों के लिए अलग-अलग टिकट बुक करने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। नमो भारत एप पर ही पूरी यात्रा का अनुमानित किराया देखकर यूपीआइ, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं।