2.3kViews
1990
Shares
अलीगढ़
उत्तर प्रदेश हज समिति के तत्वावधान में हज यात्रा को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में हुआ। जिले से 269 हाजियों को हज के लिए सऊदी अरब जाना है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से आए मास्टर हज ट्रेनर मोहम्मद मुनीस खान ने चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में पानी पीने का खास ख्याल रखें। धूप का चश्मा और छतरी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें, क्योंकि वहां का तापमान 40 से 50 डिग्री रहता है। आज से ही कम से कम तीन-चार किलोमीटर पैदल चलने का प्रतिदिन अभ्यास करें। मक्का में प्रतिदिन कम से कम 10-12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। हज पर जाने वाले लोग अपना आई कार्ड व हाथ का कड़ा हर वक्त पहने रहे।
हज ट्रेनर तौफीक अहमद खान ने हज के पांच दिन में कौन-कौन से अरकान करने है के बारे में आडिटोरियम के बड़े पर्दे पर मीना, अरफात, मुजदलफा और शैतान को कंकड़ मारने की जानकारी दी। हज ट्रेनर डा. जुल्फिकार ने हज सुविधा एप के बारे में जानकारी दी, जिससे हज यात्रियों को हर सुविधा प्रदान हो सके। तालिब सुबहानी ने हज यात्रियों को सामान ले जाने के बारे में जानकारी दी। अब्दुल साकिर ने हवाई यात्रा कैसे करें, के बारे में बताया। पासपोर्ट व सिक्योरिटी चेक के बारे में हाजियों को ट्रेनिंग दी।