हज ट्रेनर तौफीक अहमद खान ने हज के पांच दिन में कौन-कौन से अरकान करने है के बारे में आडिटोरियम के बड़े पर्दे पर मीना, अरफात, मुजदलफा और शैतान को कंकड़ मारने की जानकारी दी। हज ट्रेनर डा. जुल्फिकार ने हज सुविधा एप के बारे में जानकारी दी, जिससे हज यात्रियों को हर सुविधा प्रदान हो सके। तालिब सुबहानी ने हज यात्रियों को सामान ले जाने के बारे में जानकारी दी। अब्दुल साकिर ने हवाई यात्रा कैसे करें, के बारे में बताया। पासपोर्ट व सिक्योरिटी चेक के बारे में हाजियों को ट्रेनिंग दी।