2.4kViews
1136
Shares
अलीगढ़
आयकर विभाग की ओर से चांदपुर दौरऊ निवासी राजकुमार सिंह के नाम 2.31 करोड़ रुपये से अधिक आय करने व उस पर इनकम टैक्स न जमा करने पर नोटिस भेजा गया है। अब मजदूर परिवार भी फर्जीवाड़ा करने वालों की चपेट में आया है।
वे क्षेत्र के ही ईंट भट्ठा पर मजदूरी करके परिवार का पोषण करते हैं। उनके दो बेटे भी मजदूरी करके पिता का बोझ हल्का कराते हैं। 2.31 करोड़ रुपये से अधिक का नोटिस देखकर उनके पसीने छूट गए। अब वे शनिवार को आयकर विभाग के अधिकारियों के पास अपना पक्ष रखने जाएंगे।
बैंक में लगा हुआ है पैनकार्ड
राजकुमार ने बताया कि उनका पैनकार्ड बैंक के खाते में लगा हुआ है। अब किसने, कैसे व कब इसका दुरुपयोग किया उनको नहीं पता। शनिवार शाम साढ़े चार बजे उनको नोटिस प्राप्त हुआ है। घर पर पिता बुद्धसेन, पत्नी, दो बेटे व दो बेटी हैं। एक बड़ी बेटी का विवाह कर चुके हैं।
दो कमरे के मकान में रहने वाले व्यक्ति के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों ने बोगस फर्म बनाकर फर्जी बिक्री कर डाली है। राजकुमार का पैनकार्ड उपयोग करके माधव ट्रेडर्स कंपनी के नाम से फर्म बनाई गई। यह फर्म भी दिल्ली में बनाई गई है। ये 15 फरवरी 2020 में बनाई गई थी।
24 जून 2021 में इस फर्म को निरस्त कर दिया गया। तीन अलग-अलग उद्यमों में फर्जी बिक्री की गई है। राजकुमार ने बताया कि शनिवार को आयकर विभाग के अधिकारियों से मिलकर फिर क्षेत्रीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएंगे।