साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच में दिखा चूहा
हाल ही में ऐसा ही एक मामला साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच से सामने आया है, जहां कोच में चूहे रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेन में यात्रा करने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
प्रशांत ने लिखा कि’पीएनआर 6649339230, ट्रेन 13288, कोच A1 में कई चूहे, चूहे सीटों और सामान पर चढ़ रहे हैं। क्या यही वजह है कि मैंने AC 2 क्लास के लिए इतना पैसा चुकाया?’
अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं सामने
प्रशांत के इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
राम प्रसाद नाम के एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘मैंने पिछले हफ्ते SMVT भुवनेश्वर हमसफर ट्रेन में यात्रा की थी। वहां भी चूहे थे, मैंने कोच अटेंडेंट से शिकायत भी की, लेकिन उसने कहा ‘वो तो हमेशा रहते हैं, क्या करें?’
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी ट्रेन में मिलने वाले खाने, एसी कोच में मिलनी वाले कबंल को लेकर शिकायतें सामने आती रही हैं।
इसके अलावा ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी गंदे बाथरूम की वजह से होती है। इसे लेकर अक्सर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत करते रहते हैं।