अमेरिका बनाम डेनमार्क: ग्रीनलैंड ने चुना डेनमार्क का साथ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को खुली धमकी दी है, लेकिन आर्कटिक क्षेत्र ने अमेरिका का साथ नहीं दिया। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ग्रीनलैंड अमेरिका के बजाय डेनमार्क को चुनेगा, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
हालांकि, ग्रीनलैंड ने अमेरिका में शामिल होने से साफ इनकार करते हुए डेनमार्क के साथ रहने का निर्णय किया है। ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेन्स-फ्रेडरिक नीलसन ने कहा कि वर्तमान में वे एक भू-राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “अगर हमें अमेरिका और डेनमार्क में से किसी एक को चुनना पड़े, तो हम डेनमार्क को चुनेंगे। हम उस ग्रीनलैंड को चुनेंगे जिसे हम आज जानते हैं, जो डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है।”
नीलसन के इस बयान के बाद अमेरिका और डेनमार्क के बीच ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव को और गति मिल गई है।

