थीम पार्क हत्याकांड: सरोवर में मिला कटा सिर, डीएनए जांच से होगी पुष्टि

2.0kViews
1351 Shares

बीती 30 दिसंबर 2025 को थीम पार्क क्षेत्र में एक युवक का सिर कटा धड़ मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब इस मामले में एक और अहम कड़ी सामने आई है। मंगलवार को घटनास्थल से करीब 800 मीटर दूर स्थित सन्निहित सरोवर में पानी में तैरता हुआ एक कटा सिर बरामद किया गया है। इस खोज के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सरोवर में तैरता सिर देखे जाने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना केडीबी के सफाई कर्मियों को दी। सफाई कर्मियों ने तत्काल पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सिर को पानी से बाहर निकाला। बरामद सिर की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस को आशंका है कि सरोवर से मिला सिर उसी युवक का है, जिसका धड़ 30 दिसंबर को थीम पार्क क्षेत्र में मिला था। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि डीएनए जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ठंड के मौसम के कारण सिर अधिक क्षत-विक्षत नहीं हुआ है, जिससे पहचान की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

पुलिस ने सिर को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड और हालिया आपराधिक गतिविधियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है।

इस जघन्य हत्याकांड ने एक बार फिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जांच हर पहलू से की जा रही है और डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *