ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को अन्य दिनों की तुलना में मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर भक्तों की असाधारण भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही मंदिर की ओर आने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं का दबाव बना रहा।
सुबह पौने नौ बजे मंदिर के पट खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके थे। पट खुलते ही भीड़ अचानक बढ़ गई, जिससे कुछ समय के लिए आपाधापी की स्थिति बन गई। विद्यापीठ और जुगलघाट से मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे अधिक देखी गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर भीड़ को रोकना शुरू किया। मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के बाद ही अगले जत्थे को प्रवेश दिया गया। इसके चलते बाहर खड़े भक्तों को पुलिस बैरियर पर भारी दबाव और इंतजार का सामना करना पड़ा।
सुबह पट खुलने से लेकर दोपहर में पट बंद होने तक, हजारों श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सके। भीड़ अधिक होने के कारण कई भक्तों को बिना दर्शन लौटना पड़ा, जिससे श्रद्धालुओं में निराशा भी देखी गई।
प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण के प्रयास जारी रहे, हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण व्यवस्था पर लगातार दबाव बना रहा।

