भूपुरा की तीन प्रमुख कॉलोनियों में बिजली सप्लाई की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने करीब दो साल पहले इन कॉलोनियों की बिजली सप्लाई ग्रामीण इलाके से शहर के सब-स्टेशन में स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
समस्या से प्रभावित कॉलोनियों में डिफेंस कॉलोनी, कृष्णा विहार कुटी और पंचशील कॉलोनी शामिल हैं। वर्तमान में इन कॉलोनियों को लोनी के कृष्णा विहार कुटी पावर सब-स्टेशन से बिजली मिल रही है, जो ग्रामीण इलाके का फीडर है। इससे कॉलोनियों में रहने वाले लगभग 50,000 लोग लगातार बिजली कटौती और अस्थिर सप्लाई से परेशान हैं।
निवासियों का कहना है कि कॉलोनियों का भौगोलिक स्थान शहरी क्षेत्र में है, लेकिन बिजली सप्लाई ग्रामीण फीडर से आने के कारण तकनीकी परेशानियों और बार-बार बिजली कटौती की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि बिजली की सप्लाई राजेंद्र नगर पावर सब-स्टेशन से दी जाए, जिससे स्थिर और भरोसेमंद बिजली मिल सके।
स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग से जुड़ी इस लंबित शिकायत पर अब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण लोग नाराज़ हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रामीण फीडर से शहरी कॉलोनियों को बिजली देना न सिर्फ टेक्निकल तौर पर चुनौतीपूर्ण है बल्कि इससे उपभोक्ताओं के लिए असुविधाएं भी बढ़ती हैं।

