प्रभास की ‘द राजा साहब’ रिलीज, एंड क्रेडिट्स में दिखा सीक्वल का नाम
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। फिल्म ने अपनी कहानी और प्रदर्शन के साथ दर्शकों को बांधे रखा, वहीं एंड क्रेडिट्स में एक सरप्राइज भी सामने आया।
फिल्म के एंड क्रेडिट्स में अगले पार्ट का नाम ‘द राजा साहब 2: सर्कस 1935’ का खुलासा हुआ। हालांकि, इस सीक्वल की रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है। निर्देशक मारुति दासारी ने इस साल की शुरुआत में भी इस आगामी सीक्वल के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह कहानी पहले पार्ट की सीधी कहानी नहीं होगी और नए एंगल से पेश की जाएगी।
प्रभास के फैंस के लिए यह खबर उत्साहजनक है, क्योंकि पहला पार्ट रिलीज़ होते ही सीक्वल की झलक मिल गई है।

