गोड्डा में मवेशी चोरी के आरोप में युवक की मॉब लिंचिंग, पुलिस जांच जारी

2.9kViews
1779 Shares

झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में एक भयावह मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। मटिहानी गांव के पास मवेशी चोरी के आरोप में 40 वर्षीय पप्पू अंसारी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी गुरुवार सुबह स्थानीय चौकीदार ने पुलिस प्रशासन को दी। मृतक का शव मटिहानी और लत्ता गांव के बीच बहियार से बरामद किया गया। पप्पू अंसारी मूलतः पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का निवासी था।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी महावीर पंडित, मुख्यालय डीएसपी जेपीएन चौधरी और थाना इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने घटनास्थल का दौरा किया और प्राथमिक जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि लगभग एक बजे, पप्पू अंसारी को ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद कथित रूप से उसे लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से खून से लथपथ डंडा, मृतक की चप्पल, जला हुआ मोबाइल फोन, गुटखा, खैनी और दो स्थानों पर जली हुई राख बरामद की है। डीएसपी जेपीएन चौधरी ने बताया कि हत्या लाठी-डंडों से हुई और हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। पथरगामा और मुफस्सिल थाना में उसके खिलाफ मवेशी चोरी और तांबा चोरी से संबंधित दो मामले दर्ज हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूरा मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा और दोषियों को कानून के तहत कठोर सजा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *