एक ही दिन में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के तीन जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और राजनांदगांव, जबकि मध्यप्रदेश के रीवा जिला न्यायालय को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए।
खासतौर पर राजनांदगांव जिला न्यायालय में बम धमकी मिलने के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए। एहतियातन न्यायालय परिसर को तुरंत खाली कर दिया गया, और वकीलों व आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जिला न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर धमकी भेजी। मेल की प्राप्ति के बाद न्यायिक अधिकारियों में खलबली मच गई और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि धमकी के बाद परिसर में बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने कहा कि धमकी देने वाले की पहचान के लिए ईमेल और आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है।

