अमृतसर पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग का भंडाफोड़ किया
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ कर टारगेट किलिंग और उगाही की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। इस कार्रवाई में बिहार निवासी एक युवक समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 7 जनवरी 2026 को पुतलीघर चौक के पास नियमित गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है।
जांच में पता चला कि यह गिरोह विदेश में बैठे गैंगस्टरों अमृत डालम और केशव के निर्देश पर अमृतसर और आसपास के इलाकों में उगाही और टारगेट किलिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना कैंटोनमेंट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और मुठभेड़ के दौरान की गई कार्रवाई ने समय रहते बड़ी वारदात को टाल दिया। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित अपराधियों की पहचान कर रही है।

