मुख्यमंत्री योगी ने ‘मिशन कर्मयोगी’ की प्रगति और आगामी योजना की समीक्षा की

2.6kViews
1356 Shares

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत राज्य में अब तक हुई प्रगति और आगामी कार्ययोजना का विस्तार से मूल्यांकन किया। बैठक में मिशन के क्रियान्वयन, प्रशिक्षण ढांचे, डिजिटल प्लेटफॉर्म की स्थिति और विभिन्न विभागों में क्षमता संवर्धन से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई।

इस अवसर पर कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन की चेयरपर्सन एस. राधा चौहान ने मुख्यमंत्री के समक्ष उत्तर प्रदेश में मिशन के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मिशन कर्मयोगी‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य वैश्विक दृष्टिकोण के साथ भारतीय संस्कृति के लोकाचार में निहित मूल्यों को आत्मसात करते हुए ऐसे सक्षम मानव संसाधन तैयार करना है, जो प्रदेश और देश के विकास की प्रेरक शक्ति बनें।

उन्होंने कहा कि यह पहल शासन व्यवस्था को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप अधिक संवेदनशील, उत्तरदायी और परिणामोन्मुख बनाने में निर्णायक भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन के क्रियान्वयन में तेजी लायी जाए और प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास कार्यक्रमों का व्यापक विस्तार सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *