विशेष गहन मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन मंगलवार को किया गया। सात विधानसभाओं के कुल 2981 बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूची पढ़कर सभी को सुनाई।
जिन मतदाताओं के नाम अभी तक सूची में शामिल नहीं हैं, वे अब फार्म भरकर अपने नजदीकी बीएलओ के पास जमा करा सकते हैं। इसके बाद सूची में कोई बदलाव करने का अंतिम अवसर छह मार्च को होगा, जब फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी।
इन सात विधानसभाओं में कुल 26,48,344 मतदाता शामिल हैं। सभी मतदाताओं का पुनरीक्षण एसआईआर (Special Intensive Revision) के तहत कराया गया था। मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा ही एसआईआर मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया गया।
2981 बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। जिनका नाम सूची में नहीं था, वे बीएलओ को फार्म प्रदान करके नाम दर्ज करवा सकते हैं। वहीं, तहसीलों में लेखपालों को भी सूची सुपुर्द की गई ताकि वे बीएलओ को उपलब्ध करवा सकें।
छह मार्च को फाइनल मतदाता सूची जारी होने के बाद किसी प्रकार के सुधार या नामांकन के लिए अंतिम अवसर मिलेगा।

