बिजनौर: हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खारी में सोमवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 38 वर्षीय इस्लामुद्दीन सोमवार रात आठ बजे घर से निकले थे और देर रात तक लौटकर नहीं आए।
आधी रात के बाद उनका मोबाइल भी बंद पाया गया। स्वजन ने रात में ही उनकी तलाश शुरू की। सोमवार की रात लगभग तीन बजे उनका शव खारी-गौसपुर टीकरी मार्ग पर पड़ा मिला। इस्लामुद्दीन के पेट में गोली लगी थी और उनके हाथ के पास अवैध पुरानी बंदूक भी बरामद हुई।
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हल्दौर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार ने अपने तीन साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच जारी रखी है।

