Trent Limited Share Crash: Q3 अपडेट के बाद शेयरों में 8% तक की गिरावट

1826 Shares

टाटा ग्रुप की रिटेल सेक्टर की प्रमुख कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) के शेयरों में सोमवार, 6 जनवरी को तेज गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में ही कंपनी का शेयर करीब 8 फीसदी तक टूट गया। यह गिरावट कंपनी द्वारा जारी किए गए तीसरी तिमाही (Q3) के बिजनेस अपडेट के बाद देखने को मिली है।

5 जनवरी को ट्रेंट लिमिटेड का शेयर 4,429 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं आज बाजार खुलते ही यह शेयर गिरावट के साथ 4,208 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान शेयर ने 4,060 रुपये का निचला स्तर भी छू लिया। फिलहाल यह स्टॉक 4,124 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में पिछले छह महीनों से कमजोरी का दौर जारी है। जुलाई 2025 में इस शेयर ने अपना 200 DMA (डे मूविंग एवरेज) लेवल तोड़ दिया था। इसके बाद से अब तक यह शेयर उस स्तर को दोबारा हासिल नहीं कर सका है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ी हुई है।

Q3 बिजनेस अपडेट के बाद क्यों फिसले Trent के शेयर?

5 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद ट्रेंट लिमिटेड ने तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया था। कंपनी के अनुसार, स्टैंडअलोन आधार पर 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसका रेवेन्यू 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,220 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का राजस्व 4,466 करोड़ रुपये था।

हालांकि राजस्व में बढ़ोतरी के बावजूद निवेशकों को कंपनी के बिजनेस आउटलुक और ग्रोथ ट्रेंड को लेकर अपेक्षा से कम संकेत मिले, जिसके चलते शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *