MCX पर चांदी रिकॉर्ड के करीब, 2.50 लाख के पार पहुंचा भाव
आज 6 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी एक नया रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब पहुंच गई है। 1 किलो चांदी की कीमत 2,50,000 रुपये के स्तर को पार कर चुकी है। बीते कई दिनों से चांदी के दामों में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है।
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी का रुख बना हुआ है, जिससे सर्राफा बाजार में हलचल बढ़ गई है। निवेशकों और ग्राहकों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या चांदी अपने पिछले उच्चतम स्तर को पार कर पाएगी।
एमसीएक्स के आंकड़ों के मुताबिक, 29 दिसंबर को चांदी ने 2,54,174 रुपये प्रति किलो का उच्च स्तर छुआ था। आज भी चांदी की कीमत 2,50,000 रुपये प्रति किलो से ऊपर बनी हुई है। अगर मौजूदा तेजी इसी तरह जारी रहती है, तो चांदी 29 दिसंबर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
सुबह करीब 10:10 बजे एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी का भाव 2,50,112 रुपये दर्ज किया गया। इसमें लगभग 4,000 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है। आज के कारोबारी सत्र में चांदी ने 2,48,588 रुपये प्रति किलो का लो लेवल और 2,50,723 रुपये प्रति किलो का हाई लेवल बनाया है।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय संकेतों और औद्योगिक मांग के चलते चांदी की कीमतों में यह तेजी बनी हुई है। आने वाले दिनों में सर्राफा बाजार में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

