सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं, दंगों में शामिल अन्य पांच आरोपियों को 12 शर्तों के साथ जमानत दी गई है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में भड़काए गए दंगों में उमर खालिद और शरजील इमाम का प्रमुख हाथ सामने आया है।
इससे पहले, 2 सितंबर 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट ने इन पूर्व छात्र नेताओं की जमानत खारिज कर दी थी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। 10 दिसंबर 2025 को मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जो अब सुनाया गया।

