चांदनी चौक-बखरी रोड पर पेड़ बने बाधा, वन विभाग से अब तक नहीं मिला एनओसी

1933 Shares

चांदनी चौक-बखरी सड़क परियोजना में वन विभाग से अब तक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस मार्ग पर करीब 800 पेड़ों को हटाने या स्थानांतरित करने का प्रस्ताव लंबित है, जिस वजह से सभी पेड़ फिलहाल यथावत स्थिति में खड़े हैं।

जानकारी के अनुसार, करीब दो माह पूर्व पथ निर्माण विभाग (PWD) की ओर से सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्य को लेकर पेड़ों की गिनती कर वन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव में कुछ पेड़ों को स्थानांतरित करने और कुछ को काटकर हटाने की अनुमति मांगी गई थी। हालांकि, अब तक वन विभाग की ओर से इस प्रस्ताव पर एनओसी जारी नहीं की गई है।

एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिन स्थानों पर पेड़ नहीं हैं, वहां मिट्टी भरने का कार्य जारी है, जबकि बखरी की ओर से सड़क निर्माण का काम भी किया जा रहा है। बावजूद इसके, पेड़ों के कारण पूरे मार्ग पर एकसमान तरीके से निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

स्थानीय स्तर पर अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते पेड़ों को हटाने या शिफ्ट करने की अनुमति नहीं मिली, तो सड़क परियोजना में और अधिक देरी हो सकती है। इससे न केवल निर्माण एजेंसी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, बल्कि आम लोगों को भी आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *