उत्तर प्रदेश के पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी गांव में जमीन विवाद ने रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला रूप ले लिया। सात बीघा जमीन बेचने का विरोध कर रही मां की शुक्रवार देर रात डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरी रात महिला का शव घर के भीतर ही पड़ा रहा।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद न तो भागने की कोशिश की और न ही किसी को सूचना दी। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी पूरी रात मृत मां के शव के पास ही बैठा रहा। शनिवार सुबह मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण जमीन बेचने को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

