देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अदाणी एक बार फिर चर्चा में हैं। आमतौर पर विपक्षी दल अदाणी ग्रुप पर सवाल खड़े करते नजर आते हैं। मगर, इस बार NCP(SP) नेता शरद पवार ने गौतम अदाणी की तारीफों के पुल बांधे हैं। उनका कहना है कि गौतम अदाणी का सफर काफी प्रेरणादायक है।
महाराष्ट्र की बड़ी पार्टियों में से एक NCP(SP) के अध्यक्ष शरद पवार का कहना है कि बड़े सपने देखने वाले युवाओं के लिए गौतम अदाणी का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
शरद पवार पुणे के बारामती में शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Sharadchandra Pawar Centre of Excellence in Artificial Intelligence) के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। विद्या प्रतिष्ठान के अंतर्गत बने इस केंद्र की फंडिंग गौतम अदाणी ने ही की है।
शरद पवार ने की अदाणी की तारीफ
शरद पवार ने कहा, “गौतम अदाणी गुजरात के बनासकांठा जिले से ताल्लुक रखते हैं, जहां अक्सर सूखा पड़ता है। वो मुंबई आए और शून्य से शुरुआत की। आज उनका बिजनेस देश के 23 राज्यों में फैला है।”
शरद पवार के अनुसार,
शरद पवार मेरे मेंटर: अदाणी
उद्घाटन समारोह में गौतम अदाणी ने शरद पवार को अपना मेंटर बताते हुए कहा, “मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मैं पवार साहब को लगभग 3 दशकों से जानता हूं। मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा है। ज्ञान से परे, उनकी बुद्धिमत्ता और गहरी सहानुभूति ने मुझपर गहरी छाप छोड़ी है।।”
गौतम अदाणी ने कहा, “शरद पवार के जैसे नेता हमें बताते हैं कि अच्छी राजनीति सिर्फ नारों से नहीं जानी जाती, बल्कि इस समझ से प्रेरित है कि आप देश को कितना जानते हैं। बारामती परिवर्तन और असीमित संभावनाओं का प्रतीक है, जो उनके दूरदर्शी नेतृत्व के कारण संभव हो सका।”

