Sidhu Moosewala की मौत के 3 साल बाद रिलीज हुआ उनका एक और गाना, 30 मिनट में मिले 7 लाख व्यूज

3.1kViews
1965 Shares

 सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक और रैपर शुभदीप सिंह की हत्या के साढ़े तीन साल बाद, उनके परिवार ने शुक्रवार शाम उनके एक नए गाने का टीजर रिलीज किया। मूसेवाला के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ‘बरोटा'(Barota) नाम एक नया 5.17 मिनट का वीडियो जारी किया गया है। इसी के साथ उनके निधन के बाद रिलीज किए गए गानों की संख्या 12 हो गई है।

कुछ ही मिनटों में हुआ वायरल

उनके अन्य गानों की तरह ही निधन के बाद रिलीज हुआ ये ट्रैक भी तेजी से वायरल हो गया। सिर्फ 30 मिनट में इसे 7 लाख से ज्यादा व्यूज़, 2.5 लाख लाइक्स और लगभग 2 लाख कमेंट्स मिले। वीडियो की डिटेल्स के अनुसार, मूसेवाला इस गाने के सिंगर, लिरिसिस्ट और कंपोजर हैं। वह कुछ पुराने फुटेज और संभवतः कुछ AI-जनरेटेड विज़ुअल्स के जरिए वीडियो में दिखाई भी दे रहे सिंगर के ज्यादातर गानों की तरह इसमें भी बड़े-बड़े हथियार दिखाए गए हैं। अब इस गाने में भी बडे़ से बरगद के पेड़ पर बड़ी-बड़ी बंदूके लटकी दिखाई दे रही हैं। इस गाने में सिद्धू मूसेवाला ने पहली बार अपनी दादी जसवंत कौर को याद किया है। गीत के बोल हैं ‘कोई नेड़े तेड़े नईं सी खब्बी खान जम्मेया, हो, अंबो जसवंती आले पोते नाल दा…’ का अर्थ है जसवंत कौर के पोते जैसा आस-पास कोई लाल पैदा नहीं हुआ था।हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *