मशहूर पहलवान को Punjab Police ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तान से…

2.3kViews
1665 Shares

पंजाब पुलिस ने मशहूर पहलवान को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के मशहूर पहलवान सिकंदर शेख को पंजाब पुलिस ने  अवैध रूप से हथियार खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके बाद महाराष्ट्र के कुश्ती जगत में खलबली मचा दी है। बताया जा रहा है कि सिकंदर ने 2 लाख रुपये में 2 पिस्तौल खरीदने की कोशिश की थी। पंजाब पुलिस ने पहलवान सिकंदर को मोहाली के खरड़ थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, सिकंदर ने ये हथियार किसी आपराधिक मकसद से नहीं, बल्कि अपने दोस्त की शादी में “हवाई फायर” के लिए मंगवाए थे। पहलवान सिकंदर का दावा है कि उसने शादी में दिखावे के लिए ये पिस्तौलें खरीदी थीं। लेकिन अब यह मामला उसके लिए महंगा साबित हुआ है। पहलवान सिकंदर को 2 दिन की पुलिस रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

खबरों के मुताबिक, सिकंदर पिछले 6 महीने से मोहाली में कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहा था। वहां उसकी मुलाकात एक गुज्जर पहलवान से हुई, जिसने उसे एक हथियार देने की पेशकश की, जिसके लिए सिकंदर ने लगभग 40 से 45 हजार रुपये की एडवांस नकदी दी। इस दौरान सिकंदर ने गुज्जर पहलान से पाकिस्तानी “ग्लोब” मॉडल की पिस्तौल की कार्बन कॉपी मांगी थी। पुलिस ने ये भी दावा किया है कि, गिरफ्तार सिकंदर 3 अन्य मामलों में शामिल है और पहले भी हथियारों की सप्लाई, हत्या और वसूली के मामलों में शामिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *