दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती

1871 Shares

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर ने शुक्रवार, 31 अक्टूबर को उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। जानकारी के मुताबिक, अभिनेता को मुंबई के क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चिंता की कोई वजह नहीं है- धर्मेंद्र सिर्फ रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि यह सिर्फ एहतियाती कदम है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ नियमित जांच जरूरी होती है। एक्टर के करीबी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर कोई गंभीर समस्या होती, तो उन्हें पास के अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया जाता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, वे बिल्कुल ठीक हैं।”

हाल ही में धर्मेंद्र अपनी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जिसमें वे अगस्त्य नंदा के दादा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। ‘इक्कीस’ दिसंबर में रिलीज होने वाली है।

70-80 के दशक के सुपरस्टार धर्मेंद्र आज भी फिल्मों और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं और अपने जबरदस्त एक्शन और करिश्मे के लिए ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ कहलाए। उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर से जहां फैंस में हलचल मच गई थी, वहीं अब यह राहत की बात है कि धर्मेंद्र पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही घर लौट सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *