2.9kViews
1565
Shares
रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर साहिल होटल के पास सर्विस रोड पर बीती रात किसी बात पर हुए झगड़े के बाद 2 निहंगों ने शहर के एक युवक की कलाई काट दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सनसिटी निवासी मनप्रीत सिंह (33) पुत्र इंद्रजीत सिंह की कलाई किसी तेजधार हथियार से काट दी गई, जिससे युवक का हाथ उसकी बाजू से अलग हो गया। दोनों आरोपी रात के अंधेरे में फरार हो गए।
इस संबंध में थाना सिटी के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि घायल युवक को पहले शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे तुरंत पी.जी.आ.ई भेज दिया गया।