राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद में एक बॉलीवुड अभिनेत्री के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई है। गुरुवार देर रात जंगपुरा के भोगल बाजार लेन में हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी पर दो युवकों ने तेज़धार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आरोपी बेकाबू होकर वार करते हुए दिख रहे हैं।
CCTV में कैद हुई वारदात
घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि आसिफ का कुछ लोगों से बहस हो रही है। बहस के बाद दो युवक उन पर हमला कर देते हैं। एक आरोपी के हाथ में तेज़धार हथियार था जिससे उसने आसिफ पर कई वार किए। घटना के समय आसिफ की पत्नी और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक आसिफ बुरी तरह घायल हो चुके थे।
रिश्तेदारों ने बताया सोची-समझी साजिश
आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के रिश्तेदार इस घटना को एक सोची-समझी साजिश बता रहे हैं। उनके एक रिश्तेदार जावेद ने बताया कि आरोपियों से पहले भी आसिफ का दो बार झगड़ा हो चुका था और उन पर हमले भी हुए थे।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है जो सगे भाई हैं। उनके नाम गौतम (18) और उज्जवल (19) हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। CCTV फुटेज को पुलिस ने इस मामले का एक अहम सबूत माना है।