रक्षाबंधन से पहले इटली से दुखदायी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, युवक की इटली में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान संदीप सैनी (उम्र 30) निवासी सलेमपुर गांव के रूप में हुई है, जो कुछ साल पहले अपने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए इटली गया था। संदीप की मौत की खबर जैसे ही परिवार तक पहुची, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप अपनी बहन के पास इटली गया था और वहां अच्छा काम कर रहा था। 28 तारीख को जब वह काम से घर जाने के लिए निकला, तो घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद उसकी बहन और जीजा ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इटली पुलिस ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन 3 अगस्त को दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली कि इटली के जंगलों में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर जब उसकी बहन शव की शिनाख्त करने गई, तो पता चला कि वह संदीप का ही था।
रक्षाबंधन के मौके पर संदीप की मौत की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। संदीप के मामा ने कहा कि उसका परिवार और पूरा गांव पंजाब और केंद्र सरकार से मांग कर रहा है कि संदीप का शव लाया जाए ताकि उसके माता-पिता आखिरी बार उसका चेहरा देख सकें।