आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कीमतें अब भी एक लाख के स्तर को पार किए हुए है। MCX पर आज 6 अगस्त को सोने की कीमत में 0.20 फीसदी की गिरावट आई है, ये 1,01,140 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 1,13,449 रुपए के आसपास कारोबार कर रही है।
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 800 रुपए बढ़कर 98,820 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,020 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपए बढ़कर 98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। सोमवार को इसकी कीमत 97,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी।
सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को चांदी की कीमतें 2,000 रुपए बढ़कर 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती के चक्र को फिर से शुरू करने को लेकर बढ़ती आम सहमति के कारण मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई।” उन्होंने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम रुख वाली टिप्पणियों और पिछले हफ्ते की निराशाजनक रोजगार बाजार रिपोर्ट के कारण कारोबारियों के बीच सितंबर में फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। इससे सोने के कारोबारियों का उत्साह बढ़ा है।”