टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.6 प्रतिशत बढ़कर 146.3 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 131.07 करोड़ रुपए रहा था। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीआईसीएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 145.46 करोड़ रुपए रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 142.46 करोड़ रुपए थी।
कंपनी ने कहा कि कुल व्यय मामूली रूप से बढ़कर 12.15 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 11.77 करोड़ रुपए था। इस दौरान लाभांश आय सालाना आधार पर 84.08 करोड़ रुपए से बढ़कर 89.16 करोड़ रुपए हो गई। टीआईसीएल के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले मौजूदा शेयर को एक रुपए अंकित मूल्य वाले 10 शेयर में विभाजित करने को मंजूरी दे दी है। हालांकि यह शेयरधारकों की मंजूरी और किसी भी नियामक अनुमोदन के अधीन है। टीआईसीएल एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। इसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मध्यम स्तर की एनबीएफसी के रूप में वर्गीकृत किया गया है।