पिछले 7 दिनों में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भारी दबाव में रहा है। बिटकॉइन, इथेरियम, रिपल, डॉगकॉइन और पाई नेटवर्क जैसी सभी प्रमुख डिजिटल करेंसीज़ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि बीते 24 घंटों में बाजार में थोड़ी रिकवरी जरूर दर्ज की गई लेकिन समग्र रुझान अब भी नकारात्मक बना हुआ है।
बिटकॉइन और इथेरियम भी नहीं बचे गिरावट से
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन बीते सप्ताह 4% से अधिक लुढ़क गई है। वहीं इथेरियम जैसी दूसरी बड़ी करेंसी में 10% तक की गिरावट आई है। दोनों ही टॉप क्रिप्टो एसेट्स फिलहाल निवेशकों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही हैं।
रिपल और डॉगकॉइन की भी हालत खराब
कभी निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने वाली रिपल (XRP) भी इस गिरावट की चपेट में है। CoinMarketCap के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें 7 दिनों में करीब 10% की गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं, डॉगकॉइन, जिसने पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी असर से रफ्तार पकड़ी थी, बीते सप्ताह 18% टूट गया। यह सभी प्रमुख क्रिप्टो में सबसे ज्यादा गिरने वाला एसेट रहा।
‘बिटकॉइन का उत्तराधिकारी’ माने जा रहे पाई नेटवर्क की हालत और खराब
तेजी से पॉपुलर हो रही पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी भी इस गिरावट से अछूती नहीं रही। फरवरी में लॉन्चिंग के बाद से इसने कुछ समय तक शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अब इसकी चमक फीकी पड़ती दिख रही है। बीते सप्ताह इसमें 22% की गिरावट दर्ज हुई, और लॉन्चिंग से अब तक यह 50% से अधिक टूट चुका है।