शादी का झांसा देकर विवाहित पुरुषों से ठगी करने वाली एक बेहद शातिर महिला समिरा फातिमा को आखिरकार नागपुर की गिट्टीखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समिरा पिछले डेढ़ साल से फरार थी और इस दौरान उसने कम से कम 8 विवाहित पुरुषों से शादी कर लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की।
कैसे करती थी शिकार?
पुलिस जांच में सामने आया है कि समिरा फातिमा, जो कभी एक स्कूल में शिक्षिका रह चुकी है, बेहद उच्च शिक्षित है और सोशल मीडिया के ज़रिए शिकार तलाशती थी। वह खासतौर पर ऐसे विवाहित पुरुषों को निशाना बनाती थी जो पारिवारिक या मानसिक तनाव में होते।
- वह खुद को तलाकशुदा बताकर सहानुभूति हासिल करती।
- कहती, “मुझे सहारा दो, मैं दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी”।f
- फिर वह उनसे गुपचुप शादी करती और कुछ ही हफ्तों में झगड़े और ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती।
- पति पर झूठे आरोपों की धमकी देकर या कोर्ट केस का डर दिखाकर उनसे सेटलमेंट के नाम पर मोटी रकम वसूलती।
50 लाख की ठगी, 10 लाख के पुख्ता सबूत
समिरा के पति गुलाम पठान ने मार्च 2023 में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 2010 से अब तक समिरा ने कम से कम आठ शादियां की हैं और करीब 50 लाख रुपये ऐंठे हैं। पुलिस के पास 10 लाख रुपये की ठगी के ठोस सबूत हैं।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
समिरा की गिरफ्तारी अचानक हुई जब वह नागपुर के सिविल लाइंस इलाके में एक टपरी पर चाय पीने पहुंची। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया गया।
अब आगे क्या?
- समिरा की पुलिस हिरासत शुक्रवार को खत्म हो रही है।
- गिट्टीखदान पुलिस अब उसके सभी पुराने मामलों की जांच कर रही है।
- कई नए पीड़ित पुरुष भी सामने आने की बात कह रहे हैं।
- पुलिस को शक है कि उसने अभी और भी कई लोगों को शिकार बनाया होगा।
समाज के लिए चेतावनी
यह मामला केवल एक ठगी का नहीं बल्कि भावनात्मक और कानूनी शोषण का भी है। समिरा जैसे अपराधी कानूनी खामियों और सामाजिक सहानुभूति का गलत फायदा उठाकर दूसरों की ज़िंदगी बर्बाद कर देते हैं।