Thursday, July 31, 2025
Home The Taksal News 'भारत पर 20 से 25% तक टैरिफ लगा सकता है अमेरिका', राष्ट्रपति...

‘भारत पर 20 से 25% तक टैरिफ लगा सकता है अमेरिका’, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए बड़े संकेत

2.6kViews
1143 Shares

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक अहम बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि यदि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जल्द नहीं होता है तो अमेरिका भारत से आयात होने वाले सामानों पर 20 से 25 प्रतिशत तक का टैरिफ (आयात शुल्क) लगा सकता है। हालांकि, ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति ही करेंगे।

ट्रंप एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या भारत अमेरिका के बढ़े हुए टैरिफ के लिए तैयार है। इस पर ट्रंप ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है।” उन्होंने कहा कि भारत उनके लिए एक अच्छा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भारत ने अमेरिका के सामानों पर कई देशों की तुलना में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए हैं। ट्रंप ने यह भी बताया कि भारत ने अब तक लगभग सबसे ज्यादा टैरिफ वसूला है, जो एक महत्वपूर्ण तथ्य है।

ट्रंप ने इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाने का भी दावा किया और इसे एक “शानदार कदम” बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने मिलकर कई अच्छे समझौते किए हैं और पाकिस्तान ने भी इसमें अच्छा काम किया है।

भारत में आएगी अमेरिकी टीम

वहीं, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत जारी है। अगले महीने, अमेरिका की एक टीम भारत आएगी ताकि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर आगे की वार्ता की जा सके। सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी टीम 25 अगस्त को भारत पहुंचेगी। इस बैठक का मकसद व्यापार समझौते को जल्द से जल्द फाइनल करना है ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक रिश्ते और मजबूत हो सकें।

ट्रंप की विश्वव्यापी वॉर्निंग

ट्रंप के इस बयान से पहले ही उन्होंने दुनियाभर के उन देशों को चेतावनी दी थी, जो अमेरिका के साथ अलग से व्यापार समझौते पर बातचीत नहीं कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा था कि ऐसे देशों से अमेरिका 15 से 20 प्रतिशत तक का टैरिफ वसूल सकता है। यह दर अप्रैल में अमेरिका द्वारा तय किए गए 10 प्रतिशत के बेसलाइन टैरिफ से कहीं अधिक है। इस कदम का मकसद अमेरिकी बाजार को बेहतर सुरक्षा देना और अमेरिकी उत्पादों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाना बताया जा रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि भारत पर 20-25 प्रतिशत का टैरिफ लागू होता है, तो इससे भारतीय उत्पादों की कीमतों में वृद्धि होगी और अमेरिकी बाजार में उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता प्रभावित हो सकती है। वहीं, भारत भी अपने घरेलू उद्योगों की रक्षा के लिए अपने टैरिफ नियमों को कड़ा कर सकता है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव बढ़ने की संभावना है।

दोनों देशों के बीच बातचीत जारी

भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की बातचीत तेज़ गति से चल रही है और दोनों देश “परस्पर सहयोग की भावना” के साथ काम कर रहे हैं। गोयल ने भरोसा जताया है कि अक्टूबर-नवंबर 2025 तक दोनों देशों के बीच एक मजबूत और लाभकारी व्यापार समझौता हो जाएगा।

वहीं, अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर ने भी कहा है कि भारत ने अपने बाजार के कुछ हिस्से खोलने में “मजबूत रुचि” दिखाई है, लेकिन बातचीत को और आगे बढ़ाने के लिए और मंथन की जरूरत है। ग्रीर के मुताबिक, ट्रंप “जल्दी समझौता” करने से ज्यादा “अच्छा समझौता” चाहते हैं।

RELATED ARTICLES

राजा के परिवार ने सुनी “हनीमून इन शिलॉन्ग” की कहानी:भाई ने कहा- 2 लोगों ने पहले भी अप्रोच किया; फिल्म में इंदौर के आर्टिस्ट...

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनेगी। मंगलवार को मुंबई के एक डायरेक्टर राजा के घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रघुवंशी...

महामंडलेश्वर प्रेमानंद बोले- साईं मूर्ति कुएं में फेंको, आग लगाओ:उज्जैन में कहा- मुस्लिम की पूजा करेंगे तो हमारे धर्म का क्या होगा

उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने कहा है कि घर में साईं की मूर्ति है तो कुएं में फेंक दो...

फ्लाइट लैंड होते ही गिरफ्तार किया गया डेल्टा एयरलाइंस का को-पायलट, बच्चे से यौन शोषण करने का लगा गंभीर आरोप

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब भारतीय मूल के को-पायलट रुस्तम भगवागर को फ्लाइट...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

राजा के परिवार ने सुनी “हनीमून इन शिलॉन्ग” की कहानी:भाई ने कहा- 2 लोगों ने पहले भी अप्रोच किया; फिल्म में इंदौर के आर्टिस्ट...

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनेगी। मंगलवार को मुंबई के एक डायरेक्टर राजा के घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रघुवंशी...

महामंडलेश्वर प्रेमानंद बोले- साईं मूर्ति कुएं में फेंको, आग लगाओ:उज्जैन में कहा- मुस्लिम की पूजा करेंगे तो हमारे धर्म का क्या होगा

उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने कहा है कि घर में साईं की मूर्ति है तो कुएं में फेंक दो...

फ्लाइट लैंड होते ही गिरफ्तार किया गया डेल्टा एयरलाइंस का को-पायलट, बच्चे से यौन शोषण करने का लगा गंभीर आरोप

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब भारतीय मूल के को-पायलट रुस्तम भगवागर को फ्लाइट...

चीन-अमेरिका ‘टैरिफ युद्धविराम’ बढ़ाने पर सहमत, स्टॉकहोम में दो दिवसीय बैठक खत्म

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर एक अहम फैसला सामने आया है। चीन के वाणिज्य उप मंत्री ली चेंगगांग ने घोषणा की...

Recent Comments