सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम ने शव काे कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया दिया है। मृतक के शरीर पर कई जगह टैटू बने हुए हैं, जो उसकी पहचान में मददगार साबित हो सकते हैं। शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बहकर ब्यास नदी के माध्यम से सुंदरनगर जलाशय तक पहुंचा हो सकता है। फिलहाल शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम किसी ने जलाशय में शव को तैरते हुए देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुंदरनगर थाना पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को जलाशय से बाहर निकाला और फिर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अस्पताल भेज दिया।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शव की बरामदगी की जानकारी आसपास के सभी पुलिस थानों को भेज दी गई है, ताकि किसी गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट से इसकी पहचान की जा सके। उन्हाेंने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को शव या टैटू के आधार पर कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।